Advertisement

Advertisement

मतदाता दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

रायसिहनगर/नेहरू युवा केंद्र, श्रीगंगानगर( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार )के जिला युवा समन्वयक श्री भूपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार रायसिंहनगर ब्लाक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक( एन. वाई. वी.) अभिषेक प्रजापति द्वारा गांव 23 पी एस ए में मतदाता दिवस के उपलक्ष में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमें प्रजापति युवा मंडल के सदस्यों व गांव 23 पी.एस. ए के बच्चों, जवान, बूढ़े सभी ग्रामीणों ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। गांव में बने गुरुद्वारा से रैली को शुरू किया गया ओर पूरे गांव की प्रत्येक गलियों से होते हुए रैली को वापिस गुरुद्वारा में आकर समाप्त किया गया। युवाओं ने हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां ली तथा रैली के दौरान सभी नारों को बोला गया और लोगों को मतदाता कार्ड बनवाने वह अपने वोट का उपयोग करने के लिए अपील की गई तथा उन्हें यह भी बताया गया कि हमें वोट बिल्कुल सही उम्मीदवार को देना चाहिए क्योंकि हमारा एक वोट सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अभिषेक प्रजापति ने बताया कि आज के इस मतदाता दिवस की थीम ''इलेक्टोरल लिटरेसी फोर स्ट्रोंगर डेमोक्रेसी'' रखी गई है ।जिसमें ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को यह बताना है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग सही रूप से करें वह किसी भी प्रकार के बहकावे या लालच में ना आये। इस मौके पर अजय भार्गव, हरजीत सिंह, रवि,कर्मजीत, लवजीतसिंह, मुकेश,गुरविंद्र, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement