Advertisement

Advertisement

समारोहपूर्वक आयोजित होगा गणतंत्र दिवस तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 का मुख्य समारोह का आयोजन समारोहपूर्वक होगा। मुख्य समारोह रामलीला मैदान में आयोजित होगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। 
जिला कलक्टर शुक्रवार को कलेक्ट्रट सभाहाॅल में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया जायेगा। 
आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन होगा, वही पर स्वतंत्रता सैनानियों एंव वीरांगनाओं का सम्मान किया जायेगा। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रदर्शित की जायेगी। कार्यक्रम में अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनो, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिये अलग-अलग समितियां बनाई गई है, समिति को निर्धारित तिथि तक आवेदन करना होगा। 
बैठक में निर्णय लिया गया कि परेड की तैयारी 10 जनवरी से 21 जनवरी तक महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में की जायेगी। अंतिम पूर्वाभ्यास 22 से 24 तक रामलीला मैदान में होगा। व्यायाम प्रदर्शन की तैयारी 15 जनवरी से राजकीय कन्या महाविधालय में होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये भी सांस्कृतिक समिति का गठन किया गया है, जो देशभक्ति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन करेगी। 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एसडी बिहाणी संस्थान के आॅडिटोरियम में होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम सायं 5.30 बजे से 8.30 बजे तक होगा। 
जिला कलक्टर श्री नकाते ने निर्देश दिये है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम एवं 26 जनवरी के मुख्य समारोह में शहर के सभी अधिकारी व कर्मचारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहेगें। विभिन्न कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। इसके पश्चात सभी कार्मिक मुख्य समारोह में सम्मिलित होगें। समारोह स्थल पर साफ-सफाई के अलावा पेयजल, आवागमन इत्यादि व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। 
बैठक में एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल, जिला परिवहन अधिकारी सुश्री सुमन, पीएमओ डाॅ. के.एस.कामरा, नगरपरिषद आयुक्त श्रीमती पिं्रयका, विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री जे.एस.पन्नू, अधीक्षण अभियंता सीएडी श्री गोपाल कृष्ण, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक श्री विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement