संगराणा विद्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया


कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों प्रस्तुत की गई!

रायसिंहनगर/ राजकीय उच्च आदर्श माध्यमिक विद्यालय सगराना में रविवार को 71वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।गणतंत्र दिवस की शुरुआत तिरंगा फहराकर मां सरस्वती की पूजा की गई! प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल की अध्यक्षता में आयोजित  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  नव निर्वाचित सरपंच मल्लाराम ,उपसरपंच मंगल सिंह, वरिष्ठ अतिथि पूर्व सरपंच तारा सिंह बराड़, उपसरपंच परविन्द्र सिंह गिल , कल्याण सिंह, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा डांस, नाटक, सांस्कृतिक झांकियां,भाषण  प्रस्तुतियों दी गई, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया!  कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की  एथेलिटक्स छात्रा सुमित्रा वर्मा, भामाशाह सरदार कल्याण सिंह , नव निर्वाचित सरपंच मल्लाराम उपसरपंच मंगल सिंह , हरपाल सिंह, एथलेटिक्स कोच बलवीर माहीच,  मंच संचालन अध्यापक दर्शन सिंह सहोता को विद्यालय परिवार की ओर से समान प्रतीत देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर   प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल, व्याख्याता  रामफल ,रामनिवास, रोशन सिंह , सुरजीत सिंह, मुख्यतार  सिंह,  जगजीत सिंह,  शारीरिक शिक्षक बलवीर माहीच, लक्ष्मण भाटी, सुरेश कुमार  पब्लिक रिलेशन आफिसर मनोज कुमार  विद्यालय स्टाफ सहित गुरदास सिंह , चिमनलाल परिहार, रोशन सिंह, महेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, जगजीत सिंह  बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ