Advertisement

Advertisement

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 67 आरबी में मनाया धूमधाम से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह🇮🇳_*

रायसिंहनगर--राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 67 आरबी में 71 वां गणतंत्र दिवस समारोह बङी धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने पीटी व परेड का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मेजर सिंह जी ने की।बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जिसमें से बालश्रम पर आधारित कोरियोग्राफी,देश रंगीला,लूंगी डांस,कॉमेडी राजिओ और राबियो,हम होंगें कामयाब,वन्दे मातरम व बच्चों के पिरामिड आकर्षण का केंद्र रहे।
कार्यक्रम में ग्रामवासियों बहुत बङी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक राकेश कुमार जी,कैलाश भाम्भू जी,सिमरणजीत सिंह जी,हरीराम जी,सुरभि अरोङा,नैना रानी आदि उपस्थित रहे व कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में इन्होंने सहयोग किया।कार्यक्रम में अभिषेक प्रजापति,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक
ब्लॉक रायसिंहनगर से भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 66आरबी से वरिष्ठ अध्यापक व सामुदायिक बाल सभा प्रभारी श्रीमती ऊषा बिश्नोई जी व श्रीमती दिव्या जी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के पंजाबी अध्यापक लक्ष्मण भाटी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement