Advertisement

Advertisement

समारोहपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

श्रीगंगानगर। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 का मुख्य समारोह रविवार को रामलीला मैदान में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहरण किया। ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस, एन.सी.सी. आम्र्स, अर्बन होमगार्ड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चैक, गुरूनानक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हिन्दुस्तान स्काउट, एन.सी.सी. सैनिक स्कूल, एन.सी.सी. आर्मी पब्लिक स्कूल की टुकडियों ने भाग लिया। 
आयोजित समारोह में एडीएम प्रशासन डाॅ0 गुंजन सोनी ने महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्राता सैनानियों एवं विरांगनाओं को शाॅल ओढाकर कर उनका अभिनन्दन किया गया। खेल, सामाजिक क्षेत्र तथा विभिन्न विभागों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले को पुरूस्कृत किया गया। 

मुख्य समारोह में स्टार डोलफिन, इंटरनेशनल स्कूल, जुबिन नर्सिंग काॅलेज, शैपर्ड हार्ट स्कूल, नोजगे पब्लिक स्कूल तथा आर्मी पब्लिक स्कूल साधुवाली के विद्यार्थियों ने आकर्षक देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर चिकित्सा विभाग, वन, सहकारिता, स्वीपरथ, जिला परिषद, कृषि उद्यान, महिला बाल विकास, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, नगर परिषद, आबकारी, आयुर्वेद, यातायात पुलिस, ओबीसी तथा राजीविका से संबंधित संदेश देने वाली झांकिया निकाली गई। 
झाकियों में यातायात पुलिस की झाकी प्रथम, वन विभाग की द्धितीय तथा आबकारी विभाग की तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आर्मी पब्लिक स्कूल साधुवाली ने प्रथम, नोजगे पब्लिक स्कूल ने द्धितीय तथा स्टार डोलफिन स्कूल  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार परेड में दक्ष टुकडियों में एन.सी.सी आम्र्स ने प्रथम, राजस्थान पुलिस ने द्धितीय तथा अर्बन होमगार्ड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अदक्ष टुकडियों में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मटका चैक ने प्रथम, गुरूनानक उच्च माध्यमिक विद्यालय ने द्धितीय तथा हिन्दुस्तान स्काउट गाईड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 
मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा, नगर परिषद के अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन डाॅ0 गुंजन सोनी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर सतर्कता श्री अरविन्द जाखड, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, श्री आत्माराम तरड, श्रीमती कमला बिश्नोई, श्रीमती चेष्टा सरदाना सहित सेना के अधिकारी, गणमान्य नागरिक तथा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण पारीक तथा श्रीमती शीतल सैन ने किया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement