Advertisement

Advertisement

इलाके की जनता को अमृतसर व डेराव्यास के लिए ट्रेन के रूप मे मिली है सौगात

जम्मूतवीं-बठिंडा एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार, सांसद निहालचंद आज दिखाएगें झंडी

श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमन्त्री एंव सांसद श्री निहालचन्द के अथक प्रयासों के फलस्वरूप इलाके की जनता को अमृतसर व डेरा व्यास जैसे धार्मिक स्थानो की यात्रा करने के लिए एक सीधी दैनिक रेल सेवा की सौगात बुधवार 15 जनवरी से मिल रही है। जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि गाडी संख्या 19225 /19226 जम्मूतवी-बठिंडा-जम्मूतवीं एक्सप्रेस गाडी का वाया मण्डी डबवाली, संगरिया, हनुमानगढ, सूरतगढ,बीकानेर,जोधपुर तक विस्तार किया गया है। सांसद श्री निहालचन्द ने इस गाडी को शुरू करवाने के लिए अपने अथक प्रयास किये। अब 15 जनवरी को सूरतगढ रेलवें स्टेशन से सांसद श्री निहालचन्द उद्घाटन स्पेशल गाडी संख्या 04726 को झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। गुरूवार से गाडी संख्या 19225/19226 का नियमित संचालन जोधपुर, बीकानेर सहित सूरतगढ, हनुमानगढ आदि क्षेत्रों से लोग पहली बार अमृतसर के लिए सीधी रेल सेवा से यात्रा कर सकेगें। इन क्षेत्रो के लोग कोटकपूरा, फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, लोहिया खास, कपूरथला, जालधंर सीटी, व्यास, अमृतसर जक्शंन, बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट सीधे रेल सेवा से जुड जायेगें। उतर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार यह गाडी जम्मूतवीं से प्रतिदिन रात्रि 9.25 बजे रवाना होकर साम्भा, हीरानगर, कठुआ, पठानकोट, गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला जंक्शन, वेरका जंक्शन, अमृतसर जंक्शन, ब्यास, जालंधर सिटी, कपूरथला, रेलकोच फैक्ट्री, सुलतानपुर लोदी, लोहियाखास, मक्खू, मल्लावाला खास, फिरोजपुर केन्ट, फरीदकोट, कोट कपूरा, जैतो आदि स्टेशनों पर ठहराव करते हुए अगले दिन प्रातः 9.40 बजे बठिंडा पहुंचने के बाद वहां से 9.50 बजे रवाना होकर 11.20 बजे हनुमानगढ, दोपहर 12.20 सूरतगढ, दोपहर 3.20 बजे बीकानेर, सायं 4.27 बजे नोखा, सायं 6.03 बजे मेडता रोड़ होते हुए रात्रि 8.35 बजे जोधपुर पहुचने के बाद अगले दिन प्रातः 6.45 बजे जोधपुर से रवाना होकर प्रातः 8.32 बजे मेडतारोड़, 10.51 नोखा, दोपहर 12.40 बजे बीकानेर सायं 3.25 बजे सूरतगढ,4.20 बजे हनुमानगढ, सायः 6.30 बजे बठिण्डा पहुंचने के बाद अगले दिन प्रातः 6.35 बजे जम्मूतवीं पहुचां करेगी। 
भीम शर्मा ने बताया कि इस गाडी के लिए सांसद की ओर से मण्डी डबवाली, संगरिया, पीलीबंगा, लूणकरणसर आदि स्टेशनो के लिए भी ठहराव मांगे गये है। बुधवार 15 जनवरी को सूरतगढ रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद श्री निहालचंद दोपहर 12 बजे उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 04726 को जोधपुर के लिये रवाना करेगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement