Advertisement

Advertisement

कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय का संस्थागत प्रशिक्षण आवेदन की अन्तिम तिथि 25 फरवरी

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा
कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय का संस्थागत प्रशिक्षण
आवेदन की अन्तिम तिथि 25 फरवरी
श्रीगंगानगर। कृषि अनुसंधान केन्द्र, श्रीगंगानगर पर कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय केन्द्र (एसी एण्ड एबीसी )योजना के अन्तर्गत संस्थागत प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं मैनेज, हैदराबाद द्वारा प्रायोजित इस प्रशिक्षण का उद्धेश्य कृषि क्षेत्र में उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु कृषि संकाय के ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण द्वारा स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना है। इस प्रशिक्षण की अवधि दो माह की आवासीय होगी। 
क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डाॅ. यू.एस.शेखावत ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु आवेदक कृषि स्नातक, कृषि में डिप्लोमा धारक या कृषि में बाहरवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये। अधिक जानकारी के लिये वेबसाईटः www.arssgnr.org.in or www.acabcmis.gov.in को विजिट करे व आॅनलाईन आवेदन करें तथा भरे हुये आवेदन की प्रतिलिपि नोडल आॅफिसर, एसी एण्ड एबीसी कृषि अनुसंधान केन्द्र, करणी मार्ग, श्रीगंगानगर को डाक माध्यम से भिजवा दें। प्रशिक्षण के आवेदन की अन्तिम तिथि 25 फरवरी 2020 रहेगी। अधिक जानकारी के लिये क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान (नोडल ट्रेनिंग आॅफिसर) डाॅ. यू.एस. शेखावत (मो. नं.-9414501893) एवं आचार्य (प्रसार शिक्षा) ट्रेनिंग समन्वयक डाॅ. बी.एस. मीणा (मो. नं.-8764375302), कृषि अनुसंधान केन्द्र, करणी मार्ग, श्रीगंगानगर से कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement