Advertisement

Advertisement

सड़क सुरक्षा के पांचवें दिन आमजन को किया जागरूक चालको व परिचालको के आंखों की हुई जांच


श्रीगंगानगर। परिवहन विभाग द्वारा 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह (4 से 10 फरवरी 2020) के पंचम दिवस को सादुलशहर तहसील में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, स्थानीय प्रशासन सहित समाजसेवी संस्थाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई एवं बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य स्थानों पर नुक्कड नाटक के माध्यम से सडक सुरक्षा जागरूकता संदेश दिया गया।  
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सादुलशहर, में चिकित्सा विभाग के माध्यम से व्यावसायिक वाहन एवं ट्रेक्टर ट्राली चालकों व परिचालकों का निःशुल्क नेत्र जांच, शुगर जांच, ब्लडप्रेशर जांच शिविर एवं प्राथमिक सहायता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जांच शिविर में चिकित्सा विभाग की तरफ से श्री अनिल कुमार (आॅपथेलमिक एसिस्टेंट), श्री मेनपाल (कम्पाउण्डी) श्री ताराचन्द (काउन्सलर आईसीटीसी) द्वारा अपनी सेवायें दी जाकर 216 चालकों की जांच की गई और निःशुल्क दवा भी वितरीत की गई। कार्यक्रम में श्री हनुमान तर्ड परिवहन उपनिरीक्षक, श्री आदित्य जांगडा परिवहन उपनिरीक्षक, यातायात पुलिस, स्काडट गाइड, एनसीसी कैडेट, स्थानीय निजी बस आॅपरेटर्स इत्यादि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर टेप भी लगाई गई और सडक सुरक्षा जानकारी के पम्पलेट भी वितरित किये गये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement