साईबर क्राईम पर सेमीनार व वर्कशाप का आयोजन

श्रीगंगानगर।बढ़ते साईबर क्राईम को देखते हुए सक्डिहोल्ड टैक्नोलॉजी  प्रा.लि.द्वारा सुरेन्द्रा ग्रुप ऑफ इंस्टटियूटशन श्रीगंगानगर में साईबर क्राईम पर सेमीनार व वर्कशाप दिनाक 4-02-2020 से दो दिवसीय का आयोजन किया गया।सक्डिहोल्ड के एम.डी सीई.ओ. आर.के. वर्मा ने छात्रों को व स्टाफ को साईबर अपराध के रोकथाम के टिप्स बताये जिसमें सोशल फ्राड,बैंकिग हैंकिग,कम्प्युटर वायरस,डिजीटल ब्लेकमेल, व किडनेपींग,को विस्तृत रूप से समझाया।सेमीनारलके आखिरी में संस्था के सभी विभागों को फैकेल्टी व स्टाफ को साईबर क्राईम के बारे में विस्तार से बताकर व प्रशनो के समाधान का गया।संस्था के चैैयरमैंन सूरज अग्रवाल,प्रबंधक निदेशक श्री गौरव गुप्ता तथा कार्यकारी निर्देशिका रजनी अग्रवाल द्वारा सक्डि्डिहोल्ड टेक्नोलॉजी प्रा.ली.के एम.डी. आर.के. वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर समानित किया गया।वर्कशॉप में भाग लेने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ