Sameja kothi-सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियम बताये

समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज समेजा कोठी पुलिस ने नरायण सेवा समिति के सहयोग से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।ट्र्रक्टर चालकों को रेफिलेक्टर टेप वितरित की गई।ट्रक चालकोंं को भी लाईट डिपर,स्पीड आदि की जानकारी दी गई साथ ही वाहनों पर चमकीली टेप लगाई गई।समेजा पूलिस स्टाफ ने वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी।तााकि जीवन संकट में न पड़े।आराम से व सही दिमाग से वाहन चलाने के लिए चालकों को जागृत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ