Advertisement

Advertisement

31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह तीसरे दिन लगा मेडिकल कैम्प, वाहनों चालको की गई जांच


श्रीगंगानगर,। 31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (4 से 10 फरवरी 2020) के तृतीय दिवस को अनूपगढ तहसील में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।  उक्त रैली में परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, यातायात पुलिस, स्थानीय प्रशासन सहित समाजसेवी संस्थाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई एवं नुक्कड नाटक के माध्यम से सडक सुरक्षा जागरूकता संदेश दिया गया।  
जिला मुख्यालय में गांव नेतेवाला सूरतगढ रोड पर स्थित टोल प्लाजा पर चिकित्सा विभाग के माध्यम से व्यावसायिक वाहन एवं ट्रेक्टर ट्राली चालकों/परिचालकों का निःशुल्क नेत्र जांच, शुगर जांच, ब्लडप्रेशर जांच शिविर एवं प्राथमिक सहायता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जांच शिविर में चिकित्सा विभाग की तरफ से श्री अनिल कुमार (आॅपथेलमिक एसिस्टेंट), श्री ताराचन्द (काउन्सलर आईसीटीसी), श्रीमती पूजा (नर्स) एवं टांटिया जनसेवा चिकित्सालय से डाॅ केके अरोडा, डाॅ गोविन्द द्वारा भी अपनी सेवायें दी जाकर 328 चालकों की जांच की गई और निःशुल्क दवा भी वितरीत की गई। कार्यक्रम में श्री मनीष चुघ परिवहन निरीक्षक, श्री सविन्द्र गिल परिवहन निरीक्षक, यातायात पुलिस, स्काडट गाइड, एनसीसी कैडेट, फोर्स फिटनेस सैंटर इत्यादि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।  कार्यक्रम के उपरांत टोल नाके से गुजरने वाले वाहनों पर रिफलेक्टर टेप भी लगाई गई और सडक सुरक्षा जानकारी के पम्पलेट भी वितरित किये गये। यातायात पुलिस द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित अवैध कटों को भी बंद किया गया है। परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर सूरतगढ क्षेत्र में 5 ट्रेलर जब्त किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement