Advertisement

Advertisement

भारतीय डाक एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 16 स्थानों पर लगेंगे वित्तीय समावेशन शिविर


श्रीगंगानगर,। इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में जिले के विभिन्न 16 स्थानों पर वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित किये जायेगें। 
इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक के सीनियर मैनेजर श्री शनि देओल ने बताया कि 11 फरवरी को जैतसर, 12 फरवरी को गजसिंहपुर, 13 फरवरी को मिर्जेवाला, 14 फरवरी को उधोग विहार, 17 फरवरी को रावला, 20 फरवरी को मुकलावा, 24 फरवरी को श्रीविजयनगर, 27 फरवरी को सादुलशहर, 2 मार्च को रायसिंहनगर, 5 मार्च को मंडी घडसाना, 9 मार्च को श्रीकरणपुर, 11 मार्च को रिड़मलसर, 13 मार्च को निजामपुरा, 16 मार्च को चुनावढ़,18 मार्च को अनुपगढ तथा 23 मार्च 2020 को लालगढ जाटान में वित्तीय समावेशन शिविर आयोजित होगा। वित्तीय समावेशन शिविर में बचत खातों के अलावा सुकन्या समृद्धि योजना तथा एईपीएस सहित विभिन्न वित्तीय जानकारियां दी जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement