श्रीगंगानगर। माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के अन्तर्गत संचालित राजकीय व निजी विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में 2019-20 हेतु गंगानगर जिले से प्रधानाचार्य के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुकलावा की प्रधानाचार्य श्रीमती किरण छाबड़ा को राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य स्तरीय पुरूस्कार 2019-20 प्रदान किया गया। बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री हिमांशु गुप्ता निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान व श्री प्रकाशचंद्र जाटोलिया उपनिदेशक (प्रशासन) एवं कार्यक्रम समन्वयक एन.एस. एस. माध्यमिक शिक्षा थे। प्रधानाचार्य को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर शाला परिवार व विद्यालय प्रबन्ध कमेटी द्वारा शुभकामनाएं दी है। प्रधानाचार्य ने राज्य स्तर पर सम्मानित होना, विद्यालय परिवार के सदस्यों की कठिन मेहनत का परिणाम बताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे