श्रीगंगानगर। नगर निकायों के उपचुनाव के दौरान नगरपालिका रायसिंहनगर के वार्ड उपचुनाव के कारण 14 फरवरी से 16 फरवरी तक सूखा दिवस रहेगा।
जिला आबकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि उपचुनाव क्षेत्रा एवं उससे लगते हुए पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में 14 फरवरी को सायं 5 बजे से 16 फरवरी को सायं 5 बजे तक एवं मतगणना दिवस 19 फरवरी को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस रहेगा। आदेशों की पालना के लिये आबकारी निरीक्षक अनूपगढ को उतरदायित्व सौंपा गया है। घोषित दिवसों को संबंधित क्षेत्र में आबकारी दुकानात पूर्ण रूप से बंद रहेगी। सूखा दिवस की पालना नही करने की शिकायत मिलने पर अनुज्ञाधारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे