(काल्पनिक चित्र)
श्रीगंगानगर,। औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण 6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। के.पी.ड्रग हाउस श्रीगंगानगर से दस प्रकार की एनडीपीएस दवाओं की बिक्री अनुमति विड्रो कर ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि गुरूनानक मेडिकल स्टोर गावं अबोरिया का 24 फरवरी से 1 मार्च, अजायब मेडिकल स्टोर चक 4 एलएम का 24 से 28 फरवरी, श्री राम मैडिकल स्टोर 3 एनडी का 24 से 26 फरवरी, प्रतीक मैडिकोज चक 6 ई छोटी का 24 से 28 फरवरी, रतन सर्जीकल एण्ड मेडिकल ऐजेंसी श्रीगंगानगर का 24 से 28 फरवरी तथा के.पी.ड्रग हाउस श्रीगंगानगर का 24 फरवरी से 4 मार्च 2020 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
श्रीगंगानगर,। औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण 6 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। के.पी.ड्रग हाउस श्रीगंगानगर से दस प्रकार की एनडीपीएस दवाओं की बिक्री अनुमति विड्रो कर ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि गुरूनानक मेडिकल स्टोर गावं अबोरिया का 24 फरवरी से 1 मार्च, अजायब मेडिकल स्टोर चक 4 एलएम का 24 से 28 फरवरी, श्री राम मैडिकल स्टोर 3 एनडी का 24 से 26 फरवरी, प्रतीक मैडिकोज चक 6 ई छोटी का 24 से 28 फरवरी, रतन सर्जीकल एण्ड मेडिकल ऐजेंसी श्रीगंगानगर का 24 से 28 फरवरी तथा के.पी.ड्रग हाउस श्रीगंगानगर का 24 फरवरी से 4 मार्च 2020 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे