Advertisement

Advertisement

लालगढ़ जाटान में नशा मुक्ति जन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन


श्रीगंगानगर। जिला पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को पुलिस थाना लालगढ़ जाटान के माध्यम से शिवा चिल्ड्रन्स एकेडमी एवं शिवा काॅलेज आॅफ एज्यूकेशन 10 एस.डी.पी लालगढ़ जाटान में नशा मुक्ति जन जाग्रति कार्यशाला का आयोजन किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण श्री ताराराम ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि पुलिस द्वारा स्वास्थ्य एवम् शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाये जा रहे नषा मुक्ति मुहीम में प्रत्येक व्यक्ति को जुटाना होगा तभी बढ़ते हुए अपराधों, दुर्घटनाओं, व बलात्कार जैसे संगीन कुकृत्यों को बढ़ने से रोका जा सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नशा मुक्ति विशेषज्ञ डाॅ. रविकांत गोयल ने कहा कि नशीले पदार्थ व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से गुलाम बनाते हैं, साथ ही व्यक्ति को आर्थिक व सामाजिक तौर पर भी बर्बाद कर देते हैं, यदि परिवार में एक भी सदस्य नशा करता है तो उसका दण्ड उसके परिवार सहित सैंकडों व्यक्तियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में भोगना पड़ता है। 
श्री विजय किरोडीवाल ने कहा कि आम-जन के सहयोग के बिना नशाखोरी कि समस्या हल नहीं हो सकती, और उन्होनें विद्यार्थियों को कहानियों के माध्यम से नशे से होने वाले नुकसानो से अवगत करवाया।
कार्यक्रम में लालगढ़ के थाना अधिकारी श्री कश्यप सिंह ने कहा कि नशा आज विश्व स्तर पर एक महामारी का रूप ले चुका है, जिसको रोकने के लिए पुलिस विभाग गाँव - गाँव में ऐसा कार्यशालाएं लगाकर एक पुनीत कार्य कर रहा है, जिसमें हम सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement