Advertisement

Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव नगदी का प्रचलन कम व आॅन लाईन करे भुगतान आॅन लाईन भुगतान से मना करने पर होगी कार्यवाही

श्रीगंगानगर।जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव को ध्यान में रखते हुए नगदी के बजाए आॅनलाईन भुगतान पर अधिक ध्यान देना चाहिए,जिससे संक्रमण का का खतरा भी नही रहता।

उन्होने बताया कि कुछ दुकानदार आॅनलाईन भुगतान से मना कर रहे है। जिस दुकानदार के पास जो भी आॅनलाईन भुगतान की व्यवस्था है, उसी के अनुरूप भुगतान आॅनलाईन लेवें। आॅनलाईन की सुविधा होने के बाद भी आॅनलाईन भुगतान से मना नही किया जा सकता, ऐसा करने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिले में बैंको की सुविधाए सुचारू है तथा आॅनलाईन भुगतान 24 घण्टे कभी भी किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement