Advertisement

Advertisement

कोरोना वायरस को लेकर एडवाईजरी


श्रीगंगानगर। कोरोना वायरस के संबंध म­ राज्य सरकार के द्वारा जारी हाई एलर्ट के संदर्भ म­ रोग के सक्रंमण एवं प्रसार को रोकने के लिये 10 व 11 मार्च को होली उत्सव को देखते हुए किसी भी तरह के आयोजन, जिसम­ देशी-विदेशी पर्यटक एवं स्थानीय आमजन की ज्यादा संख्या म­ सहभागिता की संभावना हो, उन आयोजनों को रद्द, स्थगित किया जाये एवं संभावित बड़ी संख्या म­ जनता एकत्रीकरण की अनुमति प्रदान नही की जाये। 
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि होटल व्यवसायी विदेश से आकर ठहरने वाले यात्री के ट्रेवल हिस्ट्री को चैक कर­, सभी विदेशी यात्री (मुख्यतः चीन, हाॅगकोग, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, जापान, ईटली, ईरान, नेपाल आदि नामक देशों की यात्रा कर ठहरने वाले यात्राी) के संबंध म­ मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी श्रीगंगानगर के नियंत्राण कक्ष का दुरभाष नम्बर 0154-2445071 एवं ई-मेल cmho-gan-rj@nic.in, जिला प्रशासन को तत्काल सूचित किया जाये, ताकि कोरोना वायरस के संबंध म­ तत्काल स्क्रीनिंग की कार्यवाही की जा सकें। विदेशी पर्यटकों के श्रीगंगानगर शहर म­ मोबिलाईजेशन को यथा संभव सीमित रखने के लिये यात्री परामर्श सुनिश्चित करे। होटल व्यवसायी उनके होटल के प्रवेश एवं निकासी दवारों पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराव­, होटल परिसर के समस्त हिस्सों को राज्य सरकार की गाईडलाईन अनुसार एक प्रतिशत हाईपोक्लोराईड से नियमित तौर पर कीटाणुरहित कर­। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement