Advertisement

Advertisement

फसल कटाई के लिये जिले मे 1091 कम्बाईन उपलब्ध, मकान मे रहने वाले किरायेदार को मकान मालिक निकाल नही सकता

फसल कटाई के लिये जिले मे 1091 कम्बाईन उपलब्ध
मकान मे रहने वाले किरायेदार को मकान मालिक निकाल नही सकता
श्रीगंगानगर।(सतवीर मेहरा)  जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने  बताया कि श्रीगंगानगर जिले की सीमाये एंव अन्तर्राज्य सीमाये सील कर दी गई है। किसी भी प्रकार का मूवमेन्ट नही होगा। 
उन्होने बताया कि जिले के अन्दर व्यवस्थाये बनाये रखने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है, जिसमें ग्राम सेवक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक रहेगे। ये ग्रामीण क्षेत्रो मे अपने अपने क्षेत्रा में जो लोग बाहर के जिलो , राज्यो से या विदेश से आये है उनकी जानकारी रखेगे एंव उन लोगो केे होम कोरेनटाइन पर कन्ट्रोल रूम के माध्यम से नजर बनाये रखेगे। 
 लाकडाउन के बाद यदि कोई नागरिक बाहर के राज्यो, विदेशो से आये है तो ऐसे नागरिको को वहा के सरकारी स्कूल मे या ब्लाॅक लेवक पर प्रशासनिक कोरेनटाइन किया जायेगा। इसके अलावा गरीब परिवारो को चिन्हित करने एंव उन्हे राशन सामग्री व खाने के पैकेट पहुचाने का कार्य भी कन्ट्रोल रूम के माध्यम से किया जायेगा। राशन वितरण एक अप्रैल से किया जायेगा एंव इसके लिए टोकन वितरित किये गये है। टोकन के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगा एंव सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखा जायेगा। हर व्यक्ति को राशन के लिए आने हेतु दिनांक व समय दिया गया है उसी समय वह आयेगा व राशन प्राप्त करेगा। 
जिला कलक्टर ने बताया कि फसल कटाई के सबंध में हमारे जिले मे 1091 कम्बाईन हार्वेस्टर उपलब्ध है फिर भी यदि आवश्यक हुआ तो , पंजाब से आने वाले कम्बाईन हार्वेस्टर को आने की स्वीकृति दी जायेगी एंव इनकी सूची  किसानो की मांग के अनुसार जिला स्तर तैयार हो चुकी है, उन्हे स्वीकृति देेकर किसानो को उपलब्ध करवा दिया जायेगा। नियोक्ता या मालिक द्वारा बुलाई गई लेबर जो उसके यहा काम कर रही थी उसे वही रहकर भोजन की व्यवस्था करनी है एंव एक माह का वेतन बिना कटौती के दिया जाये। किसी के मकान मे कोई लेबर या विधार्थी रह रहा है उसे मकान मालिक निकाल नही सकता यदि ऐेसा कोई मामला पाया जाता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा कोई भी लेबर सडक पर नही आये जो जहा है वही रहे। फिर भी यदि किसी के पास कोई व्यवस्था नही है वह कन्ट्रोल रूम पर सम्पर्क कर सकता है उसे फूड पैकेट या अन्य सुविधाये उपलब्ध करवाई जायेगी।  
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने  बताया कि शाम के 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक किसान अपनी सब्जी मण्डी मे लाकर व्यापारियो को बेचेगें।  सुबह के 4 से 6 बजे तक तहसीलो से आने वाले व्यापारी गंगानगर आकर मुख्यालय से सब्जी लेकर जा सकते है। सुबह 6 से 10 बजे तक रेहडी वाले, सब्जी वाले व फल वाले बिना भीड किये टोकन लेकर  सब्जी व्यापारियो से लेकर जायेगे। इस व्यवस्था से किसानो, व्यापारियो व रेहडी वालो को समस्या नही रहेगी। रेहडी वाले किसी चैराहे या एक जगह खडे नही रहेगे, मोहल्लो व गलियो मे घूमकर सब्जी का विक्रय करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement