सहारण परिवार ने दिए 21 हजार व राशन वितरित


श्रीगंगानगर,। कोरोना वायरस संक्रमण एवं बचाव के दौरान प्रभावित परिवारों की मदद के लिए चैधरी चेतराम सहारण स्मारक धर्माथ ट्रस्ट के अन्तर्गत पूर्व प्रधान श्री शिव प्रकाश सहारण के परिवार ने 21 हजार रूपये की राशि का चैक एसडीएम सादुलशहर श्री हवाई सिंह यादव को भेंट किया। डाॅ0 बृजमोहन सहारण व परिवार की ओर से गांव दुल्लापुर केरी में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की। इस अवसर पर सरपंच श्री अशोक नायक सहित ग्राम स्तर के कार्मिक उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ