Advertisement

Advertisement

कोविड-19 अपशिष्ट के लिये वाहन तैयार जिला कलक्टर के आह्वान पर निशुल्क सेवाएं देगी ई-टेक


श्रीगंगानगर,। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान कोविड-19 से संक्रमित नागरिकों के अपशिष्ट का भारत सरकार की गाईडलाईन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा निर्देशों के अनुरूप कोरोना अपशिष्ट का सीटीएफ के माध्यम से विधिवत निस्तारण किया जायेगा। इसके लिये अपशिष्ट निस्तारण में लगे ई-टेक प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के सहयोग के आह्वान पर कोरोना अपशिष्ट का निशुल्क संग्रहण एवं निस्पादन किया जायेगा। गंगानगर व हनुमानगढ जिले में संचालित आईसोलेशन एवं क्वारनटाईन सेन्टर से अपशिष्ट संग्रहित कर निस्पादन किया जायेगा। कोरोना से संक्रमित अपशिष्ट के संग्रहण व परिवहन के लिये वाहन की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 के अपशिष्टों का उठाव व निस्पादन के लिये दरें निर्धारित की गई है, लेकिन राष्ट्रहित को देखते हुए कोरोना से संबंधित अपशिष्ट का निशुल्क संग्रहण व निस्पादन किया जायेगा। 
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान विभिन्न संस्थाएं, नागरिक सहयोग कर रहे है। इसी श्रृंखला में कोरोना अपशिष्ट का निशुल्क निस्तारण कर सहयोग प्रदान किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement