श्रीगंगानगर,। जिला कलेक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला गोपालन समिति द्वारा वर्तमान विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव पारित कर जिले की पात्र 76 गौशालाओं को 30 दिवस की सहायता राशि 4,61,24,400 रूपये दाना, चारा, पशु आहार क्रय करने हेतु जारी कर दी गई है। वर्तमान में यह राशि गौशालाओं को अग्रिम राशि के रूप में दी गई है। यह राशि सीधे ही गौशालाओं के खाते में जमा हो जाएगी, गौशालाओं को अभी इस राशि के बिल प्रस्तुत नहीं करने हैं। भविष्य में जब 60 दिवस की राशि जारी की जावेगी उस समय इस राशि के बिल प्राप्त किये जाकर राशि का समायोजन किया जावेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे