Advertisement

Advertisement

ई-बाजार कोविड-19 मोबाईल एप से खाद्य सामग्री मंगवाई जा सकती हैै


श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशानुसार कोविड-19 के दौरान धारा 144 व लोकडाउन की पालना के संबंध में आमनागरिक घरों से बाहर न निकलें तथा उन्हें घर बैठे खाद्य सामग्री मोबाईल एप ई-बाजार कोविड-19 के माध्यम से सुलभ हो सकेगी। 
सूचना प्रोद्यौगिकी संयुक्त निदेशक रूचि गोयल ने बताया कि लिंकhttp://covid.ebazar.rajasthan.gov.in/apk/covid.apk पर उपलब्ध ऐप को दुकानदार तथा ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। श्रीगंगानगर वासी अपने आसपास की राशन की दुकान से राशन सामग्री की होम डिलीवरी करवा सकेंगे। इस ऐप को राज्य के सूचना प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तैयार किया गया है। विभाग द्वारा पूर्व में संचालित ई-बाजार वेबसाईट को ई-बाजार कोविड- 19 के रूप में अद्यतन किया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने तथा निर्देशों की पालना में ई-बाजार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। कोई भी किराना स्टोर संचालक बहुत आसानी से अपने स्टोर का रजिस्ट्रेशन कर सकता है। इसी प्रकार कोई आम व्यक्ति भी इस ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है। रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्ति की लोकेशन स्वतः ही दर्ज हो जायेगी। इस ऐप की मद्द से स्टोर संचालक अपने आसपास के ग्राहकों एवं आमजन अपने घर के आसपास स्थित किराना स्टोर की जानकारी प्राप्त कर सकेगें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement