Advertisement

Advertisement

पीएम गरीब कल्याण योजना जन-धन खातों में राशि सुरक्षित: जिला कलक्टर


श्रीगंगानगर। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं के तहत सहायता राशि लाभार्थियों के बैंक खातो ंमें जमा की जा रही है।
जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि जन-धन खातों में जमा राशि खाताधाक के बैंक खातों में जमा होने के बाद सरकार द्वारा वापस नही ली जाएगी। जमा की गई राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सुरक्षित जमा रहेगी, जिसका उपयोग खाताधारक आवश्यकतानुसार कर सकता है। खाताधारक किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए जमा राशि को निकलवा कर उपयोग आवश्यकतानुसार बाद में कभी भी कर सकता है। इसलिए लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए अतिआवश्यक हो तो ही बैंक से राशि प्राप्त की जाए, अन्यथा स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए घर पर रहे और अपने व अपने परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रखे। जमा की गई राशि बैंक खातों में सुरक्षित रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement