Advertisement

Advertisement

जौ का उच्चतम भाव 1376 रुपये प्रति क्विंटल व न्यूनतम भाव 1200 रुपये प्रति क्विंटल रहा

श्रीगंगानगर। किसानों के ई-पास जारी कर कृषि जिन्स जौ की खुली नीलामी से 10-10 दुकानों के अन्तराल पर नीलामी करवाई गई। 9 अप्रैल 2020 को कृषि जिन्स जौ की 4235 क्विंटल की आवक रही एंव जौ का उच्चतम भाव 1376 रुपये प्रति क्विंटल व न्यूनतम भाव 1200 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इस प्रकार नीलामी कार्य सम्पादित हुआ। ’क’ वर्ग दलाल, व्यापारी को दुकान पर कार्यरत मजदूरों के मोबाईल पर जियो फेंसिग ऐप अपलोड नहीं होने के कारण 10 अप्रैल 2020 को कृषि जिन्स जौ के किसान ई-पास जारी नहीं किये जायेगें। कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु मजदूरों के मोबाईल पर जियो फेंसिग ऐप अपलोड होना आवश्यक है। इसलिए 10 अप्रैल 2020  को कृषि जिन्स जौ की नीलामी स्थगित रखी गई है। 10 अप्रैल 2020 को मंडी प्रांगण में कार्यालय में मजदूरों के मोबाईल पर जियो फेंसिंग ऐप अपलोड करने का कार्य किया जावेगा। तत्पश्चात आगामी तिथि के लिए जिन्स जौ के विक्रय हेतु किसान ई-पास जारी करने की कार्यवाही की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement