अपात्र परिवार खाद्य सूची से होंगे बाहर

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते ने उपखण्ड़ अधिकारियों को आॅनलाईन खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करने के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। इन निर्देशों के अनुसार खाद्य सूची में शामिल अपात्र परिवारों को सूचना प्रेषित कर नियमानुसार अपीलीय प्रक्रिया अपनाकर इन अपात्र परिवारों को निष्कासित करना होगा।
उन्होने इस संबंध में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु किये गये लाॅकडाउन में नवचयनित किये जा रहे, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों का लाॅकडाउन की अवधि समाप्त होने के उपरान्त नये सिरे से भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किये हैं। इसके साथ ही अतिआवश्यक होने पर ही किसी परिवार को उपखण्ड अधिकारी द्वारा किये गये भौतिक सत्यापन के आधार पर योजना में शामिल किया जायेगा व यथा संभव जितने परिवारों को नवचयनित किया जा रहा है, उतने ही अपात्र परिवारों को आवश्यक सत्यापन करवाकर पात्रता सूची से निष्कासित करवाने की कार्यवाही करना आवश्यक होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ