4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित

                      (छाया चित्र)

श्रीगंगानगर,। औषधि विभाग द्वारा जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं के कारण 4 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। सेवा फार्मा श्रीगंगानगर एवं कृष्णा डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर से दस प्रकार की एनडीपीएस दवाओं की बिक्री अनुमति विड्रो कर ली गई है। 
सहायक निदेशक औषधि श्री डी.एस. उप्पल ने बताया कि श्याम मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 27 से 29 अप्रेल, गोविन्द गोपाल मेडिकोज श्रीगंगानगर का 27 से 28 अप्रेल, सेवा फार्मा श्रीगंगानगर का 27 अप्रेल से 3 मई, कृष्णा डिस्ट्रीब्यूटर्स श्रीगंगानगर का 27 अप्रेल से 1 मई 2020 तक के लिये अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ