- गामीणों ने जताया विधायक श्री राजकुमार गौड़ का आभार, अब मिलेगी गांवों में ही राहत
श्रीगंगानगर। शहर की समीपवर्ती ग्राम पंचायत नेतेवाला के ग्रामीणों के लिये यह खबर एक राहत भरी हैं कि अब गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कर दिया गया है। जिसके लिये श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ प्रयासरत्त थे। अब उप स्वास्थ्य केन्द्र नेतेवाला को क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द करने एवं गांव 5 ई छोटी ओर गांव 17 एमएल पठानवाला को उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिये क्रमोन्नत होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं ओर ग्रामीण विधायक श्री गौड़ का आभार व्यक्त कर रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नेतेवाला के पंचायत मुख्यालय स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र को विधायक श्री राजकुमार गौड़ की अनुशंसा पर क्रमोन्नत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। इस बात को लेकर ग्राम वासियों में खुशी की लहर है। वहीं ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने की मांग लंबे समय से चल रही थी, जिसके लिये ग्रामवासी काफी समय से प्रयासरत थे ओर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने अपने चुनाव के दौरान ग्रामवासियों से इसको क्रमोन्नत करवाने का वादा किया था। वहीं अब विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने अपना वादा निभाते हुए इसको क्रमोन्नत करवा दिया, पूर्व में जहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 2 कर्मचारी थे वहां पर अब 10 कर्मचारी होंगे। इसमें एक चिकित्सक के अलावा दो नर्स (ग्रेड फस्र्ट), दो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन, सफाईकर्मी मैन विद मशीन आदि पूरा स्टाफ मौजूद रहेगा। अब गांव में चिकित्सा सुविधा मिलने से ग्रामवासियों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं नेतेवाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से गांव 3 एचएच, गांव 5 एमएल का एक जी, छोटी ढाका वाली ढाणी, हिरनावाली, बख्तावाली, ठाकरावाली ढाणी आदि ग्रामीण इलाके के लोगों को इलाज की सुलभ सुविधा मिलेगी। इस मौके पर ग्रामवासियों पूर्व सरपंच सुरेन्द्र पारीक भारतवीर कौंटिया, सुशील नाथ, नरेश छापरवाल, बृजेश ताखर, सोहन कुमार, संजय मंधनिया, विनोद मरोता, गोपीराम झटवाल, श्योपतराम मेघवाल, मदन पूनिया, अनिल कुमार आदि ग्रामवासियों ने विधायक श्री राजकुमार गौड़ का आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे