रायसिंहनगर | सीआई विष्णुदत्त विश्नोई न्याय संघर्ष समिति का धरना चौथे दिन भी लगातार जारी रहा| सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई आत्महत्या मामले की जाँच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सीआई विष्णु दत्त बिश्नोई न्याय संघर्ष समिति का धरना लगातार चौथे दिन भी जारी रहा ! संघर्ष समिति के प्रेस प्रवक्ता महादेव बिश्नोई ने बताया की सीआई विष्णु दत्त बिश्नोई आत्महत्या की सीबीआई जाँच को लेकर लगातार राज्यभर मे जनता मांग कर रही है लेकिन सरकार गंभीर नहीं है |
सरकार शीघ्र सीबीआई जाँच करवाए अन्यथा आंदोलन को तेज किया जायेगा धरना स्थल पर राजगढ़ थाने में न्याय मांगने वाले लोगों पर पुलिस द्वारा मुकदमा करने की कड़ी निंदा की गई धरना स्थल पर एडवोकेट गोवर्धन सिंह भी पहुंचे सिंह ने कहा कि उन्होंने परिवार वालों से बात की है मैंने जो तथ्य दिखाइए है उनको देखकर उन्होंने कहा कि हमने जो विष्णु को ईमानदारी का जो रास्ता दिखाया उस उस पर हमारा विष्णु खरा उतरा परंतु जो घटना हुई है उस घटना के पीछे दोषी कौन है उस की सीबीआई जांच होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार जाच करवाती है तो ठीक है वरना अगर सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा तो भी जाएंगे तथा एक स्वर में मांग की गई कि अगर सरकार ने आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया तो पूरे राजस्थान के अंदर आंदोलन को तेज किया जाएगा कल हुई सीआई विष्णुदत्त विश्नोई न्याय समिति की बैठक हुई
बैठक के अंदर सर्वसम्मति से सोमवार को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करके सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया, आज धरनास्थल पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा भीलवाड़ा के प्रधान अमरचंद बिश्नोई भी भी धरना स्थल पर पहुंचे भी पहुंचे
धरना स्थल पर एडवोकेट हेतराम बिश्नोई संदीप धारणिया जिला परिषद सदस्य विनोद बिश्नोई माकपा नेता शयोपत मेघवाल राम प्रकाश गोदारा राकेश ठोलिया महावीर कड़वासरा छात्र नेता रवि मालिया ओम सारस्वत उपेंद्र विश्नोई महेश विश्नोई नानू राम बिश्नोई अरुण पारीक सरपंच इंद्राज पूनिया ऋषि ओझा मांगीलाल ओझा रजत जोशी मनदीप सारस्वत ऊडसर सरपंच शिवदत्त विश्नोई कानू गोदारा निजी शिक्षण संस्थान के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र विश्नोई शकीरा बिश्नोई मोहनलाल बोला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ! धरना स्थल पर अन्य जिलों से भी लोगो ने पहुंचकर समर्थन दिया . महसूर कॉमेडियन मुरारीलाल, माकपा चूरू जिला सचिव निर्मल प्रजापत, उमराव सहारण, एस. एफ .आई के पूर्व प्रदेशध्यक्ष सुनील पुनिया, मुनेश पूनिया, बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष अजीत पूनिया सहित बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे