NOHAR/सोनड़ी पँचायत मैं 100राशनकिट सौंपी विधायक अमित चाचाण ने

नोहर, 10 मई। (प्रदीप शर्मा) कोरोना वायरस के संकट के इस दौर में कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना सौये इसके तहत विधायक अमित चाचाण द्वारा  विधायक कोटे से 5 लाख रुपये की लागत से क्रय कि गई  एक हजार राशन कि किट जरूरतमंदो को वितरण करने का सिलसिला जारी है। इन एक हजार राशन किटों को नोहर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों में वितरण किया जा रहा है।  इसी क्रम में सो राशन किट पंचायत में जरूरतमंदो तक राशन किट पहुंचापने के लिए सोंपी।  इस मौके पर कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष बलवीर सुथार, पूर्व सरपंच लुणाराम सुथार, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह सुथार, उपाध्यक्ष धर्मपाल बिजारणिया चक राजासर, पंच सीताराम सुथार. प्रयागचंद सुथार, नंद किशोर शर्मा कृष्ण शर्मा, देवीलाल सुथार, भादरराम सुथार, बनवारी सुथार, मंगल सुथार, दौलतराम सहारण ,सुंदर नाई आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ