Advertisement

Advertisement

NOHAR/तीन दुकान छोड़ कर खुलेगी नोहर मंडी में दुकान


नोहर (प्रदीप शर्मा) 19 के संक्रमण के कारण मंडी में 5 दुकाने छोड़कर दुकानें खुलने का क्रम आज से परिवर्तित हो गया है।
 अब तक यह क्रम 01,07, 13, 19...... का था जिसके कारण गेहूं विक्रय में किसानों को अधिक लाभ मिल सके एवं परस्पर दूरी बनी रहे, इस हेतु स्थानीय व्यापार संघ एवं ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कड़वासरा एवं  कृष्ण कासनिया सहित प्रमुख व्यापारियों रामचन्द्र , जुगलकलानी, हीरालाल चाचाण, संजय, आशीष मोदी आदि की बैठक विधायक  अमित चाचान की अध्यक्षता में संपन्न हुई  जिसमें व्यापारियों के साथ मंडी सचिव नोहर द्वारा भाग लिया गया। इस बैठक में व्यापारियों द्वारा परस्पर दूरी के साथ व्यापार करने तथा लोक डाउन का पालन करने के साथ-साथ सभी ट्रैक्टर आदि वाहनों को कृषि जिंस खाली करते ही मंडी से बाहर भिजवाने की जिम्मेवारी लेने की शर्त पर दुकानों के खुलवाने की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया गया। व्यापारियों की मांग पर मंडी समिति ने विधायक महोदय के निर्देशानुसार प्रस्ताव पारित कर श्रीमान जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ प्रेषित किया  परस्पर दूरी के साथ-साथ व्यापार को बढ़ावा मिले ।
 जिला कलेक्टर महोदय ने इस क्रम को तीन दुकान छोड़कर दुकानों को  खोलना तय किया है जिसके अनुसार अब यह क्रम 01,05,09.....  का रहेगा।  यही क्रम सारे जिले में आज से लागू होगा तथा इस निर्णय की जानकारी कल विधायक महोदय द्वारा दिए जाने पर अविलंब यह क्रम तैयार किया गया हैजानकारी दी मंडी सचिव विष्नु दत शर्मा ने

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement