Nohar-विधायक अमित चाचाण व प्रशासन के सहयोग से89मजदूरों को चार बसों मैं किया रवाना

नोहर (प्रदीप शर्मा)नोहर से 89 प्रवासियों को किया प्रदेश वापसी के लिए रवाना।

कोरोना महामारी के चलते पलायन करते हुए नोहर शहर में रोके गए प्रवासियों को आज उपखण्ड प्रशासन ने गंतव्य के लिए राजस्थान रोडवेज द्वारा रवाना किया।
प्रवासियों को यहां रोककर खाने पीने नहाने धोने व रहने के लिए माकूल व्यवस्था करवाने के बाद आज सरकारी स्तर पर हुई बस व्यवस्था के माध्यम से विधायक अमित चाचाण ,ओ बी सी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्षश्रवण तंवर   ए डीएम नारायणसिंह चरण उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू ई ओ व  दलीप पूनिया ने प्रवासियों को बिहानी स्टेडियम से रवाना किया।
प्रेदश वापसी पर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि माननीय  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देसानुर उचित माध्यम से प्रदेसियों को गन्तव्य के लिए रवाना किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर ने बताया कि यूपी निवासी 89 लोगों को आज जरिये बस रवाना किया है जो बीकानेर व गंगानगर से रेल सेवा द्वारा यूपी के लिए रवाना होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ