Advertisement

Advertisement

Nohar-फेफाना में सरसों व चने की खरीद का। विधायक अमित चाचाण ने विधिवत किया उद्घाटन।

नोहर (प्रदीप शर्मा) नोहर, 18 मई। विधायक अमित चाचाण के लगातार किये जा रहे प्रयासों के कारण सोमवार को फेफाना गांव में समर्थन मूल्य पर चना व सरसों कि खरीद प्रारंभ हो गई। विधायक अमित चाचाण ने खरीद का विधिवत शुभारंभ किया। फेफाना अनाज मंडी बनने के बाद पहली बार गांव में समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद प्रारंभ हुई है। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने कहा कि फेफाना सहित पूरे जिले में गेहुं की समर्थन मूल्य पर खरीद हेतु 60 केन्द्र स्वीकृत हुये थे। सभी 60 केन्द्रो पर राजफैड द्वारा गेहुं की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करनी थी। मगर राजफैड द्वारा सभी केन्द्रो पर खरीद मना करने से गेहुं कि खरीद प्रारंभ नही हो पाई। नोहर व भादरा क्षेत्र में गेहुं कि खरीद हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में करीब एक दर्जन केन्द्र स्वीकृत हुये थे। मगर राजफैड द्वारा खरीद से मना करने पर एक भी केन्द्र पर गेहुं की समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ नही हो पाई है। विधायक अमित चाचाण ने कहा कि गेहुं की समर्थन मूल्य पर खरीद न होने से किसानों को असुविधा हुई है। इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को अवगत कराया जा चुका है। पूरे जिले में राजफैड ने स्वीकृत केंद्रों पर खरीद से इंकार कर दिया जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। फेफाना में गेहुं का खरीद केन्द्र स्वीकृत नही होने पर मौके पर उपस्थित कुछ लोगो ने विधायक अमित चाचाण के समक्ष एतराज जताते हुए कहा कि फेफाना तहसील का सबसे बड़ा कृषि उत्पादन क्षेत्र होने के बावजूद उनकी जिंसों की सरकारी खरीद नहीं होना किसानों पर कुठाराघात है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्वेता कोचर, अतिरिक्त पुलिस उपअधीक्षक राजेन्द्र मीणा, पुलिस थाना प्रभारी सतवीर मीणा, तहसीलदार धर्मेन्द्र जांदू, नायब तहसीलदार दर्शना, नोहर क्रय विक्रय सहकारी समिति की विद्या भाटी, मण्डी सचिव विष्णु दत्त, सोहन ढिल, श्रवण तंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहकारी समिति रमेश कुमार स्वामी, मण्डी सचिव राजेश गोदारा, जगदीश बिजारणियां, सरपंच प्रतिनिधि श्योवीर ज्याणी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement