राजकीय चिकित्सालय नोहर में इस समय डाॅक्टर से लेकर नर्सिंग व तकनिकी स्टाफ मन लगाकर दे रहें हैं अपनी स्वास्थ्य सेवायें कोरोना महामारी के समय मिलती रही इनकी निरन्तर सेवायें
डाॅ. संगीता खीचड़ की टीम के नेतृत्व में मिल रही है श्रेष्ठतम जच्चा-बच्चा सामान्य व सर्जिकल डिलीवरी संबन्धित सेवाएँ वर्तमान समय में जनता को भी आवश्यकता है अपना दायित्व निभाने की सरकारी अस्पताल को अपना मानते हुए अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने व सहयोग करने व धैर्य रखने की
स्थानीय नोहर राजकीय चिकित्सालय में इस समय डाॅक्टर्स टीम, नर्सिंग टीम व तकनिकी कार्मिकों की टीम अपनी बेहतरीन सेवायें दे रहें हैं।चिकित्सालय प्रभारी डाॅ. जसवन्त मीणा, डाॅ. गौतम स्वामी, डाॅ. राकेश शर्मा, डाॅ. संगीता खीचड़, डाॅ. जे.पी. सुथौड़, डाॅ. विनोद मूड,डाॅ. बाबूलाल कुमावत, डाॅ. मेघना नैण, डाॅ. पूनम स्वामी, डाॅ. रीना चौहान सहित नर्सिंग टीम मदनलाल छीम्पा, औमप्रकाश कस्वाँ, मदनलाल सहारण, रेवन्तराम टांडी, रोहिताष सुथौड़, विजय कुमार तँवर, श्रीमती संगीता सैनी, श्रीमती पुष्पा चौधरी, अनीता मीणा, श्रीमती सुलोचना, श्रीमती आशा देवी, श्रीमती अंजू डबरिया,रोहिताष भाम्भू, कमल कुमार, तकनिकी आॅफिसर्स टीम डाॅ. शुभकरण शर्मा, हबीब खान,जीतू सुथार इत्यादि सहित अपनी श्रेष्ठतम सेवायें दे रहें हैं।महिलाओं के लिए डाॅ. संगीता खीचड़ के नेतृत्व में बहुत अच्छी सेवाएँ चल रही है।सर्जिकल डिलीवरी व जज्चा-बच्चा संबंधित निःशुल्क सेवा का लाभ भी जनता को मिल रहा है। नर्सिंग स्टाफ की सेवायें भी बहुत सराहनीय है।समय-समय पर मरीज को सम्भालन, दवा आदि देना समस्त कार्य सुचारू ढंग से किये जा रहें हैं।इनके अतिरिक्त आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रभारी डाॅ. मनोहर लाल शर्मा, होम्योपैथी डाॅ. अंजना कामरा,यूनानि पैथी डाॅ. जफरुल आदिल की सेवायें भी जनता को बेहतरीन ढंग से मिल रही है।इतना सब कुछ होते हुए हम आम जनता का भी दायित्व बनता है कि हम अस्पताल परिसर में व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दें।परिसर में इधर-उधर कचरा ना फैलाएँ, अपने वाहन निर्धारित स्थान पर खडा़ करें, चिकित्सा कर्मियों का सम्मान करें।हो सकता है किसी कर्मचारियों की कमी या अधिक कार्य होने के कारण हमारा कार्य होने में कुछ समय लगे तो धैर्य से कार्य लेना जरूरी है हमारे स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करना जरूरी है। इस महामारी के समय में हमने देखा है कि ये कर्मवीर योद्धा ही हमें कोरोना प्रकोप से बचाने के लिए तैयार रहें है।इनके अतिरिक्त चौकीदार राजेन्द्र बरोड़ व कार्मिक सँजय कुमार को भी उनकी सेवाओं के लिए बिग सैल्यूट
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे