Nohar-विधायक अमित चाचाण ने लिखा पत्र किसानों बीमा के लिए

नोहर: (प्रदीप शर्मा)नोहर, 14 मई। ग्राम पंचायत श्योरानी के सरपंच रमेश कुमार सहारण के नेतृत्व में किसानों ने विधायक अमित चाचाण से मिलकर  रबी 2018-19 व खरीफ 2019 फसल बीमा क्लेम राशि किसानों को शीघ्र दिलाने की मांग की है। इस संबंध में विधायक अमित चाचाण को ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें बताया गया है कि ग्राम पंचायत श्योरानी के किसानों को रबी 2018-19 व खरीफ 2019 का फसल बीमा क्लेम अभी तक नही मिला है। ज्ञापन में किसानों शीघ्र फसल बीमा क्लेम राशि उनके खातों में शीघ्र दिलाने की मांग की। इसके बाद विधायक अमित चाचाण ने कृषि विभाग के कृषि आयुक्त को नोहर विधानसभा क्षेत्र के समस्त किसानों के रबी 2018-19 व खरीफ 2019 का फसल बीमा क्लेम उनके खातो में भिजवाने के संबंध में पत्र भेजा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ