Nohar-नोहर श्री गौशाला नोहर ने किया दुकानों का किराया माफ

नोहर (प्रदीप शर्मा)नोहर, 14 मई। श्री गौशाला नोहर के गीता भवन में गौशाला कार्यकारिणी की बैठक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल चाचाण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई विषयों पर चर्चा कि गई।  बैठक में वर्तमान कोरोना संकट के चलते कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर अध्यक्ष बाबूलाल चाचाण ने गौशाला कि दुकानों का अप्रैल माह किराया न वसूलने की घोषणा की। बैठक में कार्यकारिणी द्वारा इस बात पर भी सहमति व्यक्त की गई कि अगर किराया न वसूलने के निर्णय के बाद भी अगर कोई किरायेदार किराया जमा करवाता है तो उसे स्वीकार कर लिया जाएगा । इसके बाद सभी सदस्यों ने कर्तल ध्वनि के साथ उक्त निर्णय का स्वागत किया। इसके अलावा बैठक में गौशाला के सफल संचालन, रखरखाव आदि पर भी चर्चा कि गई। बैठक में मंत्री राजकुमार राणियावाला ने भी विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ