Advertisement

Advertisement

Nohar-सफाई कर्मियों का किया सम्मान

नोहर (प्रदीप शर्मा)सफाई कर्मियों का किया सम्मान

कोरोना महामारी के चलते रोजाना गली मोहल्ले की सफाई करने वाली दो महिला सफाई कर्मियों का वार्ड वासियो द्वारा मांन सम्मान किया गया।
वार्ड नं 21 में सफाई कर्मियों को 51 बर्तनो का डिनर से व एक चादर के साथ 500 रुपये नगद इनाम दिया जाकर सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाया।
मान सम्मान की इस कड़ी में डाक्टर संतलाल छीम्पा ने कहा कि मांन सम्मान कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ता है इनको  कार्य करने का प्रोत्साहन मिलता है।

इन सफाई कर्मियों को वार्ड वासी डाक्टर संतलाल छीम्पा दलीप गिलड़ा चम्पालाल तिवाड़ी शंकरलाल खिचड़ रुकमेश भाट कमल लखोटिया ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement