Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ एसडीएम के न्यायिक कार्य आगामी आदेशोें तक के लिए स्थगित


हनुमानगढ। उपखंड अधिकारी एवं पदेेन सहायक कलेेक्टर कपिल यादव ने सोेमवार से न्यायिक कार्य शुरू करने के आदेश जारी किये थे। लेकिन अब उन्हे आगामी ओदेशो तक स्थगित कर दिया गया हैै। कपिल यादव ने बताया कि जब तक कोई आगामी आदेश प्राप्त नहीें होता है तब तक पूर्व में जारी आदेशोे को स्थगित कर दिया गया है तथा उपखंड कार्यालय में सोमवार से शुरू होने वाले न्यायिक कार्य अब शुरू नहीं होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement