उम्र भर बिना शादी किये रहा अब 86 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी जमीन मंदिर बनाने को सौंपी


अविवाहित बुजुर्ग ने मंदिर बनाने के लिए घर ही दे दिया दान में

गोलूवाला निवादान के वार्ड नं 5 के 80 वर्षीय बुजुर्ग मदनसिंह ने लिया निर्णय

गोलूवाला(बलविन्द्र खरोलिया) एक और जहाँ कलयुग में लोग जमीन जायदाद के लिए खूनी संघर्ष कर रहे हैं वही निवादान मोहल्ले में रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग सरदार मदन सिंह ने अपने अंतिम दिनों के पड़ाव में एक अनोखा उदाहरण पेश कर मिसाल कायम की।प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नं 5 में रहने वाले बुजुर्ग मदनसिंह अविवाहित है और कोई संतान भी नहीं है ऐसे में मदन सिंह अब जिस मकान में रह रहा है उसे वीर तेजाजी के मंदिर के लिए दान कर दिया।

मदन सिंह ने वार्ड नं 5 में एक 1350 वर्गफुट साइज का प्लॉट जिसमे 4 पक्के कमरे बने हुए हैं उक्त मकान को अब मदन सिंह ने धार्मिक स्थल में तब्दील करने का निर्णय लेते हुए गांव के मौजिज लोगों को वीर तेजाजी के मंदिर के लिए सौंप दिया।मदनसिंह के इस दान की कस्बे में पूरी चर्चा है।मदनसिंह ने कहा कि मेरा इस दुनिया मे सिर्फ अब भगवान ही है ओर मुझे खुशी होगी कि मेरे घर मे एक धार्मिक स्थल का निर्माण होगा व हमेशा पवित्रता प्रदान होगी।

इस दौरान सरदार मदन सिंह द्वारा प्लॉट दान देने पर नागरिक सुरेन्द्र महला, पवन वर्मा, ओम पूनिया, सुरेन्द्र निवाद, सतपाल वर्मा, जगदीश नाथ, राजू गेदर,शीशपाल निवाद, देवीलाल राव, पवन राव, अंग्रेज़ सिंह लालगड़िया, महेंद्र मरासी,केसरा राम स्वामी,दलवीर गोदारा, हनुमान ढाका, बुधराम वर्मा, सुभाष गोदारा,गुरदेव सिंह व जग्गा सिंह,ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ