मिस्त्री मार्किट तक पहुंचा 145 किलो पोस्त पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी,मास्टरमाइंड फरार..


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा) जिले की रावतसर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। रावतसर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 145 किलो पोस्त जब्त किया है। रावतसर थानाधिकारी अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि रावतसर के मिस्त्री मार्किट के पास गली से ही एक दुकान से करीबन 145 किलो पोस्त बरामद   किया है। थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि मौके पर से अरविंद सोनी निवासी रावतसर को गिरफ्तार किया गया है। अभी दूसरा साथी प्रताप भूकर बताया जा रहा है। 

शुरुआती पूछताछ में बस इतना ही पता चल पाया है कि ये किसी प्रताप भूकर द्वारा पोस्त सप्लाई किया जाता है। अब मास्टरमाइंड प्रताप भूकर को पकड़ने के लिए पुलिस जुट चुकी है। आरोपी अरविंद सोनी से अभी पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों की  माने तो मुखबिर की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

 मुखबिर ने सूचना दी थी कि अरविंद सोनी ओर उसका साथी प्रताप भूकर पोस्त की भारी मात्रा में खेप लाये हैं जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गयी और आज थानाधिकारी अरुण चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी करके इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट चुकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ