Advertisement

Advertisement

पुलिस कार्रवाई नहीं होने के चलते पानी की टंकी पर चढ़ी महिला


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। नोहर में सलमा नाम की महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। पुलिस को जैसे ही सूचना लगी तुरन्त अपने दल-बल के साथ वाटरवर्क्स की टंकी पर पहुंच गई। 

जानकारी के अनुसार नोहर की वार्ड 18 से मामला जुड़ा हुआ है दरअसल महिला का आरोप है कि उसके पिता और भाई के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके बाद महिला अलसुबह ही वाटरवर्क्स की टंकी पर चढ़ गई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। मौके पर सूचना मिलने पर नोहर तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू भी पहुंच गए। 

नोहर थानाधिकारी सतवीर मीणा और तहसीलदार धर्मेंद्र जांदू ने टंकी पर चढ़ी महिला सलमा से समझाइश करने का प्रयास शुरू किया। लेकिन महिला आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रही। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद महिला पानी की टंकी से उतरने पर राजी हुई है। मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement