बीकानेर सड़क हादसे में नर्स की दर्दनाक मौत


बीकानेर। बीकानेर में आज दुखद खबर सामने आई जहां एक नर्स की सड़क हादसे में जान चली गयी| गजनेर थाना क्षेत्र में चानी फांटे के पास आज सुबह ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी। जिसमें स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद गजनेर पुलिस मौके पहुंची ओर ट्रक को कब्जे में लेकर शव को कोलायत मोर्चरी में रखवाया। 

गजनेर थानाधिकारी अमर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार चानी फांटे के पास सुबह एक ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी जिसमें कोलायत हॉस्पिटल में एएनएम पद पर कार्यरत सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया व ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और मृतक एनएनएम के शव को कोलायत मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट चुकी है| 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ