Advertisement

Advertisement

Bikaner Special : अब टिड्डियों को नियंत्रण करेगा ड्रोन,केंद्र सरकार ने दिए 5 ड्रोन


बीकानेर(कुलदीप शर्मा)। जिले में बढ़ते टिड्डियों के हमले को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीकानेर जिले के लिए ड्रोन उपलब्ध करवाए है। जानकारी के अनुसार जिले भर में 5 ड्रोन उपलब्ध करवाए गए है ताकि इनकी मदद से टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में रसायन का स्प्रे ड्रोन के माध्यम से किया जा सके। अक्सर ही टिड्डियों के आने का रास्ता राजस्थान के जैसलमेर से होकर शुरू होता है।

पाकिस्तान से भारत में घुसी टिड्डिया खूब आतंक मचाती है।  अब टिड्डियों से निपटने के लिए बीकानेर क्षेत्र में ड्रोन का सहारा लिया जा सकेगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टिड्डी नियंत्रण विभाग एरियल कंट्रोल के तहत ये मुहिम शुरू की गयी थी। बताया जाता है की एक ड्रोन 1 मिनट में 3 बीघा जमीन पर स्प्रे कर सकता है और स्प्रे के बाद टिड्डियाँ कुछ ही देर में वहीं पर ढेर हो जाती हैं। टिड्डियों के समूह करोड़ों की फसल को चट कर चुके है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement