भाजपा का हनुमानगढ़ में बूथ सम्पर्क अभियान शुरू


हनुमानगढ़। भाजपा नगरमण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा आज दिनांक 8 जून को सुबह 9 बजे भाजपा बूथ संपर्क अभियान का शुभारंभ पूर्व मंत्री  आदरणीय डॉ रामप्रताप जी द्वारा भाजपा जिला कार्यालय  हनुमानगढ़ जंक्शन में किया गया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुहे पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप जी ने कहा कि   भाजपा के बूथ  संपर्क अभियान के जरिये प्रत्येक बूथ पर  पिछले 1साल में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए जनहितकारी कार्यों के सम्बंध में विवरण पत्रक का वितरण कर लोगो को केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के हित मे किये गए कार्यों से लोगो को अवगत करवाया जाएगा 

इसके अलावा  बूथ संपर्क अभियान में डोर टू डोर कार्यकर्ता नागरिको को कोरोना जैसी महामारी से बचाव की जानकारी भी दे कर आम लोगो को जागरूप करेगें ,कार्यक्रम शुभारम्भ के पश्चात भाजपा पदाधिकरियों व कार्यकताओ द्वारा  हनुमानगढ़ जंक्शन के  विभिन्न बूथों नंबर 70,79,80,93,94 ,95 ,96,97, 98,111,112, पर संपर्क अभियान के तहत पत्रक आम जन को सौपकर केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं की आम जन को जानकारी दी गई, 

बूथ संपर्क अभियान में  भाजपा नेता अमित सहू,नगरमण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव , विजय झाझड़ा,पूर्व उपसभापति नगीना बाई,पार्षद बलराज सिह दानेवालिया,मीडिया प्रभारी दीपक खाती,पार्षद गुरदीपसिंह, सुरेश धमीजा, मोहन चंगोई, संजय रावत,पार्षद संजय सांसी,मनोज वर्मा,मनप्रीतसिह,विजय शोभराज, जयकिशन सेवनी , पार्षद सौरभ शर्मा,रणजीत सिंह,बजरंग भाटी,पार्षद सिंगाराम भाट, सूरज बावरी, पूर्व पार्षद सुरेश महायच,रवि सिंगिकट,रमेश पारीक,अमित तिवारी,मानव तिवारी, राजू मैदान,हैप्पी सहारण, शिवकुमार ,हरी सिंह राजपूत, लक्ष्मण कश्यप,बिंदर सिंह ने सम्पर्क किया अभियान आगामी 14 जून तक चलेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ