Advertisement

Advertisement

चित्र बनाकर बच्चे देंगे नशामुक्ति का संदेश, ली जाएगी शपथ


एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित होगा पुरस्कार वितरण समारोह
हनुमानगढ़। नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर स्थानीय एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि इस अवसर पर नशे के खिलाफ आमजन में संदेश देने के उद्देश्य से एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि छात्राओं के माध्यम से चित्रकला प्रतियोगिता व शपथ समारोह का आयोजन कर नशा मुक्ति व अन्य व्यसनों के विरूद्व सकारात्मक माहौल तैयार किया जाएगा। बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं को चिकित्सा विभाग व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा सम्मानजनक अंकों से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement