हनुमानगढ़। कोरोना संक्रमण संकट के दौरान चिकित्सा सेवा से जुड़े सरकारी संस्थानों में सुविधाओं के विस्तार के तहत भटनेर किंग्स क्लब की ओर से गुरुवार को जंक्शन स्थित राजकीय ईएसआई अस्पताल में आरओ सिस्टम भेंट किया गया। क्लब अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, संरक्षक आशीष विजय व कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय ने अस्पताल के प्रभारी डॉ. रघुवीर मेहरा को जलशोद्धन मशीन सौंपी। अस्पताल में वाटर कूलर की सुविधा होने के बावजूद उसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा था।
क्योंकि पानी में शोरे की मात्रा अधिक होने के कारण रोगी व उनके परिजन बहुत कम वाटर कूलर का इस्तेमाल कर रहे थे। अब जलशोद्धन यंत्र लगने के बाद उनको राहत मिल सकेगी। क्लब के संरक्षक आशीष विजय व प्रवक्ता एडवोकेट रोहित अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन प्रथम से क्लब निरंतर जरूरतमंदों को राशन वितरण, कोरोना कर्मवीरों को पीपीई किट, सेनेटाइजर व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में जुटा हुआ है। सामाजिक सरोकारों के तहत पोस्टर आदि के जरिए जन जागरुकता का प्रसार भी किया जा रहा है।
क्लब अपने सीमित संसाधनों से जरूरतमंदों तथा कोरोना योद्धाओं को हरसंभव सहायता मुहैया कराने में जुटा है। कोई भूखा ना सोए समिति के जिला संयोजक तरूण विजय ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस उद्देश्य से समिति का गठन किया, उसकी प्राप्ति के लिए जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई जा रही है। साथ ही कोरोना योद्धाओं को भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस मौके पर उपाध्यक्ष तरुण बंसल, सचिव गुरप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष दारा सिंह, सचिव अभिषेक बंसल, संजय कौशिक, पुनीत महिपाल, डॉ. विक्रम मेहरा, गोपाल राम, अजमत अली, नितिन जैन, प्रकाश ढूढ़ाणी, राजेश सिंगला, राहुल बंसल, महेश चाचाण, राजेश अरोड़ा, प्रेमभूषण, सिंपल बंसल, विपुल मखीजा, मनीष सिंगला, अवतार सिंह, कमलजीत सिसोदिया, राजेश असीजा, विशाल मुद्दगल, पंकज सोनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे