Advertisement

Advertisement

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते छात्र वर्ग पर आए संकट में राहत दिलवाने की मांग


हनुमानगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते छात्र वर्ग पर आए संकट में राहत दिलवाने की मांग को लेकर सोमवार एनएसयूआई के बैनर तले छात्रों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधिमंडल में शामिल एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजेन्द्र दूधवाल ने बताया कि कोविड 19 महामारी के चलते गत लगभग तीन माह से पूरे देश मे लोक डाउन है जिससे प्रदेश भी अछूता नही है।दूधवाल ने बताया कि प जिस समय लोक डाउन लगाया गया उस समय प्रदेश के समूचे विश्विद्यालयो की परीक्षायें चल रही थी ओर लोक डाउन के कारण समस्त परीक्षाएं आगामी आदेशो तक स्थगित कर दी गयी परन्तु वर्तमान में कोरोना के बढ़ते मामलों कों देखकर प्रतीत होता है कि उक्त समय परीक्षाओ के अनुकूल नही है ओर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यदि परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती है तो उक्त निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से सही नही है ओर यदि परीक्षाएं आयोजित की जाती है तो विद्यार्थियों के समक्ष परिवहन,दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों के लिए रहने की व्यवस्था, कोरोना महामारी से बचाव आदि अनेको तरह की समस्याएं आएगी।

ज्ञापन में प्रथम व द्वित्तीय वर्ष के छात्रों की सामूहिक पडोंनत्ति,गत वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर 10 प्रतिशत अंको के साथ अंतिम वर्ष के छात्रों की पदोंनत्ति,छात्रों की एक सेमेस्टर की फीस माफ करने,गत तीन माह से किराए पर रह रहे छात्रों का किराया माफ करवाने की मांग की गई है। इस दौरान मनीष मक्कासर,सुमित स्वामी, नवदीप खाती,प्रदीप शर्मा,प्रिंस गर्ग,शेखर सैनी, रोहित जावा,कुलदीप, अंकित,बंटी आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement