Advertisement

Advertisement

मंदिर माफी की भूमि से कब्जा हटाने की मांग,ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन


हनुमानगढ़।मंदिर माफी की भूमि पर प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा किये गए कब्जे को मुक्त करवाने की मांग को लेकर सोमवार ग्राम विकास धार्मिक स्थल जिर्णोदार सेवा समिति के बैनर तले रावतसर तहसील के कनवानी गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।प्रतिनिधि मंडल में शामिल सरपंच राजू सहारण ने आरोप लगाते हुए बताया कि रावतसर तहसील के गांव कनवानी के चक 1एक व 2 डी डब्ल्यू एस एम में कुल 27 बीघा कमांड मय खाला खातेदार मंदिर माफी की भूमि है जिस पर गांव के ही कुछ प्रभावशाली व्यक्तियो फुसाराम, पूर्णाराम, श्योचन्द,रामस्वरुप, मोहनलाल आदि द्वारा मनमानी पूर्वक भूमि की आय को खुर्द बुर्द किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त लोगो द्वारा सही तरीके से भूमि का ठेका देने में आनाकानी की जा रही है।सहारण ने बताया कि वर्तमान में मंदिर जीर्ण शीर्ण अव्स्था में है जिसके निर्माण के लिए मंदिर के पास आय का अन्य कोई साधन नही है,मंदिर की कमेटी रजिस्ट्रेशन शुदा है और उक्त व्यक्ति कमेटी को भूमि की ठेका रकम अदा नही कर रहे ओर उक्त लोगो के द्वारा मन्दिर की भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ है।ज्ञापन में अतिक्रमणकारियों को पाबन्द करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की मांग की गई है।इस दौरान काशीराम जांगिड़,मानसिंह फगोड़िया,कृष्ण कुमार सिराव,महेंद्र सहारण, मोहनलाल पुजारी,सुभाष बाना,कृष्ण सिंह,महावीर,तेजा राम,दयाल,मोनू आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement