Advertisement

Advertisement

गौ हत्या कर मांस खाने वाले मामले में आया नया मोड़,आरोपी ने दर्ज करवाया मारपीट और एससी-एसटी का केस


हनुमानगढ़। तहसील ग्राम पंचायत रामसरा नारायण के बावरियों की ढाणी में कुछ दिन पूर्व हुए दिल दहला देने वाली घटना में गांव के व्यक्ति गोपीराम ने गौ हत्या की, जिसका पता जब गांव में चला तो पूरे गांव में रोष फैल गया, गांव वालों ने गोपी राम को पुलिस के हवाले किया, व कड़ी से कड़ी धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की, लेकिन आज जब गांव में यह बात पहुंची की उल्टा पुलिस ने मौका सरपंच पति हरदीप सिंह उसके छोटे भाई नरवेर सिंह के खिलाफ उल्टा गोपीराम से मारपीट व जातिसूचक गालियां निकालने का केस दर्ज कर लिया है ,तो यह बात सुनते ही पूरे गांव व इलाके में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष फैल गया

आज हनुमानगढ़ टाउन गौशाला में सभी राजनीतिक, धार्मिक संस्थाओं के व ग्रामीणों ने इकट्ठे हो बैठक की,व पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त किया, सभी इकट्ठे होकर पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन पहुंचे, पुलिस थाना प्रभारी रमेश माचार से मिले, सभी ने अपनी बात रखी है व उस व्यक्ति के खिलाफ कोई नरमी ना बरतते हुए, व सरपंच पति हरदीप सिंह उसके छोटे भाई के खिलाफ मुकदमे में एफआर लगाने व उन्हें परेशान ना करने की मांग की

 पुलिस प्रशासन ने सभी की बात शांतिमय माहौल में सुनी व आस्वासन दिया कि मामले की तफ्तीश कर दोषीयो को कड़ी से कड़ी सजा खिलाई जाएगी व हरदीप सिंह व उसके भाई के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बयानों के आधार पर  तफ्तीश की जाएगी व  नाजायज किसी व्यक्ति को तंग नहीं किया जाएगा । अंत में सभी ने थाना प्रभारी हनुमानगढ़ टाउन का शांतिमय तरीके से बात सुनने के लिए धन्यवाद दिया ।

 बैठक में बाबा बलकार सिंह जत्थेदार गुरुद्वारा सुखा सिंह महताब सिंह, आशीष पारीक अध्यक्ष बजरंग दल, देवेंद्र पारीक भाजपा युवा मोर्चा जयपुर संभाग प्रभारी,विजय रोता जिला सचिव, गोसेवक कुलदीप नरूका, मुकेश खिलेरी, रमेश तनेजा, जसपाल सिंह अध्यक्ष भाजपा देहात मंडल हनुमानगढ़, सिकंदर सिंह महामंत्री देहात भाजपा हनुमानगढ़, पाल सिंह, भोला सिंह, कपिल स्वामी, महिपाल सिंह, धनीराम बाना, हरभगवान सिंह, गुरदेव सिंह, थाना सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement