मक्कासर में कोरोना जागरूकता अभियान के चलते रैली का हुआ आयोजन


हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना जनजागरण अभियान के तहत गुरूवार को सरपंच बलदेव मक्कासर की अगुवाई में अभियान की शुरूवात की गई। अभियान के तहत बीट अधिकारी सुरजभान, सरपंच बलदेव मक्कासर ने पंचायत घर से रैली को रवाना किया। 

रैली गांव के मुख्य मुख्य मार्गो में कोरोना के जागरूकता संदेश देती हुई निकाली गई। रैली के दौरान कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिये दिये गये निर्देशों की पालना के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया व पोस्टर भी चिपकाये गये। 

इस मौके पर भामाशाह अमित गोदारा, माकपा जिला सचिव बहादुर सिंह चौहान, बसंत सिंह, पलविन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रमेश शर्मा, वार्ड पंच भूराराम, वार्डपंच जगदीश तंवर, नेहरू राम, लखवीर सिंह नरेगा मेट व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ